गंगापार, फरवरी 4 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग की ओर से 33 केवी लाइन के जर्जर पोल एवं तार बदलने के कार्य के चलते 5 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक सोरांव तहसील क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। एसडीओ बिजली ने बताया कि यह कार्य आवश्यक सुधार एवं बेहतर आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से विभाग का सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...