लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सरोजनीनगर और काकोरी के 10 प्राइमरी स्कूलों में जल्द स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। सीखो सिखाओ फाउण्डेशन की ओर से गुरुवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट टीवी आदि जरूरी उपकरण दिये गए। गुरुवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों के प्रधाध्यापकों यह उपकरण दिये गए। शहर के 400 स्कूलों के बच्चे स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। सीखो सिखाओ फाउंडेशन और डालमिया भारत फाउंडेशन 13 जिलों के करीब 800 प्राइमरी स्कूल को डिजिटल बनाएगी। जिला समन्वयक सीखो सिखाओ फाउंडेशन के अभिषेक पांडे ने कहा कि सीएसआर के मध्यम से आईसीटी कक्षाएं बच्चों के अधिगम में सहायक होंगी। इस मौके पर बीएसए राम प्रवेश, मुख्यालय बीईओ राजेश कुमार सिंह, काकोरी बीईओ राममूर्ति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...