औरैया, नवम्बर 16 -- औरैया, संवाददाता। यातायात माह के तहत रविवार को जनपद में व्यापक जागरूकता व प्रवर्तन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी यातायात पुनीत मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात व यातायात पुलिस बल ने जिलेभर में कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराने के लिए रिपोर्ट तैयार की। साथ ही वहां आने-जाने वाले लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। शहर के 10 प्रमुख चौराहों और तिराहों पर करीब 354 लोगों को रोककर दोपहिया वाहन पर हेलमेट, चारपहिया में सीट बेल्ट, तेज गति से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाने सहित जरूरी यातायात निय...