सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- चालक और परिचालकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को शहर में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में चालक-परिचालकों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। जांच के दौरान सामने आया कि करीब दस प्रतिशत चालक-परिचालकों की आंखों की नजदीक की रोशनी कमजोर पाई गई। इसके साथ ही लगभग 16 प्रतिशत लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शिविर में कुल 182 लोगों की एचआईवी और एचसीवी जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं रक्तदान शिविर में 36 चालकों एवं परिचालकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में करीब 100 चालक-परिचालकों की जांच की गई, जिसमें से दस लोगों की आंख कमजोर मिली यानी नजदीकी दृश्यता कमजोर मिली। इसके अलावा शिविर में 155 लोगों की शुगर जांच की ग...