बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मर रजिस्ट्री जागरूकता के लिए 07 तथा खेतों में फसल अवशेषों व पराली को न जलाने हेतु कृषकों को जागरूक करने हेतु 03 प्रचार वाहन भ्रमणशील हैं। जागरूकता वाहन गांव-गांव जाकर कृषकों फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा खेतों में पराली न जलाने का सन्देश दे रहे हैं। अब तक जनपद में पराली जलाने की 93 घटनाएं सेटलाईट से प्राप्त हुई हैं जिसका स्थलीय सत्यापन करने के उपरान्त 56 किसानों के यहां पराली जलाना पाया है। अब तक पराली जलाने पर रू. 1.75 लाख का अर्थ दण्ड लगाया गया है। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री के लिए निर्धारित लक्ष्य 508600 के सापेक्ष 329982 कृषकों द्वारा फार्मर रजिस...