दुमका, नवम्बर 11 -- दुमका। झारखंड राज्य के गठन के 25 गौरवशाली वर्ष के अवसर पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दुमका जिला प्रशासन द्वारा विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मंगलवार को दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से रजत जयंती थीम पर आधारित कुल 10 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी प्रचार वाहन जिले के 10 प्रखंडों में भ्रमण करते हुए सरकार की उपलब्धियों, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जनउपयोगी कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंन...