धनबाद, अगस्त 5 -- झारखंड के धनबाद से एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को ऐसी सजा दी गई कि हर कोई अचरज और गुस्से में हैं। कक्षा चार के एक बच्चे को टीचर ने 10 पेज गालियां लिखने की सजा दी। मामला धनबाद के हिल कॉलोनी स्थित संत मेरी स्कूल का है। आरोप है कि यहां एक टीचर ने बच्चे को गाली लिखने की सजा दी। बच्चे ने 10 पेज अपशब्द लिखे। कॉपी में यह लिखा देख परिजन भौचक्के रह गए। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन और बाल संरक्षण पदाधिकारी से की। चौथी कक्षा के छात्र की कॉपी में अपशब्द लिखने पर मां स्कूल पहुंची, लेकिन तबतक स्कूल बंद हो गया था। स्कूल प्रबंधन की करतूत पर महिला गेट के पास रोने लगी। महिला को रोता देख मजार कमेटी व अन्य लोग पहुंचे। बाद में प्रिंसिपल को जानकारी दी गई। जब सुनवाई नहीं हुई तो महिला बच्चे को लेकर बाल संरक्षण पदाधिकारी के...