हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई। बाल विकास विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिलाधिकारी अनुनय झा ने नवनियुक्त एवं पूर्व से कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी ने बताया राजेंद्र कुमार को शाहाबाद से भरखनी भेजा गया है, उन्हे हरपालपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। अनुराग कुमार को भरावन से कछौना, विनय कुमार सिंह को भरखनी से बेहंदर, राहुल सिंह को टोंडरपुर की पूर्व तैनाती के साथ ही शाहाबाद विकास खंड का प्रभार दिया गया है। बृजेश कुमार सिंह को पूर्व तैनाती संडीला के साथ भरावन विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवप्रोन्नत गीता सिंह को पिहानी, सुनीता बाजपेयी को सांडी, प्रमिला जोशी को कोथावां, रचना मिश्रा को हरियावां, प्रेमशीला गुप्ता को अहिरोरी विकास खंड परियोजना का प्रभार दिया गया है। जारी ...