अररिया, सितम्बर 2 -- साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की यह कार्रवाई अररिया, निज संवाददाता साइबर क्राइम से जुड़े बेईमानी के इस धंधे में बड़े अपराधी अपने एजेंट को इमानदारी का कमीशन भी देता है। साइबर अपराधी पैसे निकालने वालों लोगों को कुल रकम का दस परसेंट कमीशन भी देता है। यह सुनकर भले ही अटपटा सा लग रहा होगा पर सच्चाई यही है। अररिया साइबर थाना पुलिस ने ऐसे ही दो कमीशन एजेंट को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगी का पैसा निकासी करने वाला गिरफ्तार आरोपी प्रशांत कुमार कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सिझवा का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी शौकत अली कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा का रहने वाला है। दरअसल ये खुद का और अपने परिजनों के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी की राशि अपने खाते में मंगवाते हैं। इसके इस राशि की निकासी कर 10 परसेंट कमीशन का...