लखीसराय, जून 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय स्थितब मंत्रणा कक्ष में सेामवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित गांवों के विकास कार्यों की रूपरेखा को लेकर बैठक किया गया। केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल गांव में जनजातीय परिवारों के समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा प्रखंड के कुल 08 गांवों तथा चानन प्रखंड के कुल 02 गांवों का इस योजना के लिए चयन किया गया ह...