पटना, अगस्त 13 -- दिल्ली में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में बिहार की 10 ग्राम पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। स्वच्छता सहित विभिन्न मानकों पर बेहतर काम करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार ने अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को ये लोग दिल्ली रवाना हो गए। चयनित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान, बायोगैस को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, जैविक कचरे से खाद बनवाने जैसे कार्य का आकलन किया गया है। ये होंगे शामिल मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के सुमन नाथ ठाकुर, नालंदा एकंगरसराय की पारथु पंचायत की कुमारी तृप्ति, जहानाबाद मखदुमपुर की पनहाड़ा पंचायत की निभा कुमारी, समस्तीपुर रोसड़ा की मोतीपुर पंचायत की प्रेमा देवी, पटना फुल...