रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- नगर क्षेत्र में लंबे समय से सड़कों पर घूम रहे निराश्रित पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका प्रशासन ने प्रभावी अभियान चलाया। अभियान के तहत बीते दो दिनों में अलग-अलग वार्डों और मुख्य मार्गों से लगभग 10 बड़े-छोटे निराश्रित पशुओं को पकड़कर उन्हें सुरक्षित रूप से गौशालाओं एवं पशु आश्रय केंद्रों में भेजा गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि निराश्रित पशुओं के कारण आए दिन यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ था। स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों के बाद यह विशेष अभियान शुरू किया गया, ताकि आमजन को राहत मिल सके और नगर पालिकाकी व्यवस्था सुचारु रहे। अभियान में शामिल मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि नगर पालिका की टीम ने बाजार क्षेत्र, मुख्य सड़कों और आवासीय इलाकों में ग...