भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शनिवार को 10 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हो सकी। दरअसल, नियुक्ति के पूर्व आवंटित प्राचार्यों के दस्तावेजों की जांच कमेटी द्वारा की गई। इसमें कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज कम पाए गए हैं। 16 बिंदुओं पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया करनी थी। इसमें कॉलेजों से कुछ प्राचार्यों के दस्तावेज नहीं मिले थे, इस कारण उसे पूरा करने का समय प्राचार्यों को दिया गया है। दस्तावेज पूरा होने के बाद 31 जुलाई को राजभवन के निर्देश के मुताबिक लॉटरी सिस्टम से प्राचार्यों की चयन नियुक्ति प्रक्रिया होगी। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। प्रयास होगा कि एक अगस्त से नए प्राचार्य कॉलेज का कार्यभार संभाल लें। दरअसल, टीएमबीयू के 10 कॉलेजों के लिए बिहार...