संभल, सितम्बर 18 -- थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र गांव नासरपुर कटोनी में मंगलवार रात 10 निजी नलकूप के स्टाटर चोरों ने चुरा लिए। इस मामले की जानकारी जब बुधवार को गांव के लोगों को हुई तो गांव के लोगों ने पता लगाने की कोशिश की। फिर मामला इतना बड़ा की चोरों का गांव के लोगो ने जानकारी कर ली और अब थाना हजरत नगर गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...