अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2026 की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। परीक्षा केन्द्रों के ऑनलाइन निर्धारण की प्रक्रिया 10 नवम्बर से शुरू होगी और 30 दिसम्बर तक पूर्ण होगी। इसके लिए नीति/मानक निर्धारित किये गये है। जारी समय सारिणी के अनुसार परीक्षा केन्द्र निर्धारण के लिए निर्धारित तिथि भी तय की गई है। परीक्षा केन्द्र के निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना सम्बन्धी भौतिक संसाधन युक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्य 10 नवंबर तक अपलोड करेंगे। आपत्ति/प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद के पोर्टल पर 22 दिसतम्बर तक प्रस्तुत होंग...