दुमका, नवम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। रविवार को संथाल परगना समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान में संथाल परगना महाविद्यालय दुमका में एक बैठक छात्र नेता डा. श्याम देव हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई। डा.श्याम देव हेंब्रम ने बताया कि इस बैठक में कुर्मी जाति के द्वारा आदिवासी समुदाय के हक अधिकारों को हड़पने की आदिवासी या अनुसूचित (एसटी )बनने की मांग के खिलाफ आगामी 10 नवंबर को होने वाली आदिवासी आक्रोश जन अधिकार महारैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सभी मुखिया संघ,वार्ड सदस्य,पंचायत समिति,जिला परिषद,ग्राम प्रधान,मांझी हाड़ाम,आदिवासी महिला समूह,सहिया संघ,आदिवासी कलाकार,आदिवासी नेता एवं समस्त आदिवासी संगठन के नेतृत्वकर्ता को महारैली को सफल बनाने के लिए सहयोग करने हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया। स...