सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर। जिले में 10 नवंबर को आयोजित होने वाली अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालिका खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच देगी। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग की खिलाड़ी भाग लेंगी। यह जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सोनू गुप्त ने दी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में 60 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, बॉल थ्रो, बैंक एथन और ग्रुप रेस जैसे मुकाबले होंगे। वहीं अंडर-16 वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो की प्रतिस्पर्धाएं कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...