गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला। जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज स्थित चौक के पास नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ शुक्रवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। सदर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली के नेतृत्व में चले इस अभियान में करीब 10 दुकानों की जांच की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में गुटका और तंबाकू बरामद किए गए। जिन्हें मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया गया।थाना प्रभारी ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि स्कूल और कॉलेज के आसपास किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ, गुटका या तंबाकू की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि भविष्य में किसी को ऐसे सामान बेचते पकड़ा गया,तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...