संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम का राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही वृहद पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न किया जायेगा। 10 दिसम्बर तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। 10 तक नए व छूटे लोग मतदाता बन सकते हैं। 6 फरवरी को जनता के लिए अंतिम प्रकाशन तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय-सारिणी/कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करने का कार्यक्रम 14 अक्टूबर से चल रहा है। 10 दिसम्बर तक पुनरीक्षण फार्म भरा जाएगा। 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्...