मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा 10 दिसंबर से होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। परीक्षा के लिए एमजेसी (मेजर सब्जेक्ट) और एमआईसी (माइनर सब्जेक्ट) विषयों को चार-चार समूहों में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। 19 और 20 दिसंबर को एईसी की परीक्षा होगी। परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर विवि प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि जल्द ही परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...