हापुड़, दिसम्बर 1 -- परिषदीय स्कूलों में इस बार 28 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी थी, लेकिन एसआईआर का कार्य के कारण 28 नवंबर से परिषदीय स्कूलों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को टाल दिया गया था। परीक्षाएं अब 10 दिसंबर से होंगी। हालांकि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया चलने के कारण परिषदीय स्कूलों की 28 नंबवर को होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होना था लेकिन परिषदीय स्कूलों के अधिकांश शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगाई गई है। इस कारण स्कूलों में पढ़ाई का काम भी प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। परीक्षाएं अब 10 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। इस संबंध में ...