गाजीपुर, नवम्बर 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 2266 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। बीएसए कार्यालय ने परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस परीक्षा में ढ़ाई लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है। परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए बीएसए के निर्देश पर तैयारियां शुरू हो गयी है। उन्होने सभी प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारियों में खामियां नहीं होनी चाहिये। इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएग...