बिजनौर, दिसम्बर 17 -- किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद ने 10 दिसंबर तक खरीदे गन्ने का राज्य परामर्शी गन्ना मूल्य दर से समस्त भुगतान कृषकों के बैंक खातों में भेज दिया है। सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के प्रधान प्रबंधक सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने संसाधनों से पेराई सत्र 2025- 26 में 10 दिसंबर तक खरीदें गए गन्ने का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान 9 करोड़ 84 लाख 17 हजार 250 रुपए कृषकों को राज्य परामर्शी गन्ना मूल्य दर से कर दिया है। चीनी मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक कुल 28 करोड़ 27 लाख 54 हजार 464 रुपए गन्ना मूल्य भुगतान गन्ना कृषकों को किया जा चुका है। बताते चलें कि प्रधान प्रबंधक सुभाष चंद्र प्रजापति के विशिष्ट प्रबंधन में सहकारी क्षेत्र की यह मिल कड़ी चुनौती देते हुए प्रदेश की नि...