पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय में दस दिसंबर के बाद अनुकंपा पाल्य धरना प्रदर्शन करेंगे। विगत दो वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर अनुकंपा पाल्य काट रहे हैं। राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी अनुकंपा पाल्यों की बहाली का मामला अधर में लटका हुआ है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति वर्ष 2023 के बाद से ही प्रक्रिया लंबित है। वर्ष 2023 के बाद कई अनुकंपा पाल्य अनुकंपा के आधार पर नियुक्त होने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं , लेकिन बीते महीने पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा अनुकम्पा समिति का गठन और समिति की बैठक करवाने को लेकर शीघ्र ही निर्णय लेने का मुद्दा सिंडिकेट बै...