गढ़वा, मई 28 -- गढ़वा। झारखंड वॉलीबॉल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। गढ़वा के राम साहू स्टेडियम में यह शिविर लगाया गया है। उसमें 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस शिविर में फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ वॉलीबॉल के तकनीकी पहलुओं को सिखाया जा रहा है। इस अवसर पर वालीबाल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने खिलाड़ियों के बीच टी-शर्ट वितरित किया। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर पर वॉलीबॉल के प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी और एथेलेटिक्स प्रशिक्षक रमाशंकर सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...