सुपौल, अगस्त 27 -- चहुंओर गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज में श्रद्धा और उत्साह के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आगाज बुधवार से होगा। बप्पा पूजा समिति के सौजन्य से बाजार क्षेत्र के दुर्गा मंदिर परिसर और गांधी पार्क में इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशाल पंडाल में भगवान गणेश सहित विभन्नि देवी-देवताओं की भव्य और ऊंची प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी, जिनकी आकर्षक छटा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगी। समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव मनीष सिंह एवं वरीय सदस्या रीना दास ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण से 351 कन्याओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। दोपहर एक बजे भगवान गणेश एवं अन्य देवी-देवताओं की प्राण-प्रतष्ठिा वैदिक विधि-व...