लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हलसी गांव स्थित उच्च विद्यालय हरेवा में सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराई गई। उद्घाटन वरीय शिक्षिका स्तुति कुमारी, हब जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, पीएलवी अजय कुमार यादव, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी शिक्षिका श्वेता भारती एवं जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशांत कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कानून एवं उनके अधिकार और कर्तव्य से संबंधित बुनियादी जानकारी प्रदान करना है। ताकि आप अपने जीवन में कानूनी रूप से सशक्त हो सकें। यह एक ऐसी प्...