बेगुसराय, मार्च 1 -- बीहट, निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ की ओर से 2 मार्च से फर्टिलाइजर कॉलोनी के मैदान में आयोजित होने वाले दस दिवसीय अंतरजिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है। सेंट्रल जोन के सभी मुकाबले बरौनी फर्टिलाइजर कॉलोनी के मैदान में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दो मार्च को सुपौल और समस्तीपुर टीम के बीच होगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी। उन्होंने कहा कि यह जिला क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है कि बेगूसराय को मेजबानी करने का अवसर मिला है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सारे मैच टर्फ विकेट पर खेले जाएंगे। जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि सेंट्रल जोन में बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल व सहरसा को रखा गया है। उन्होंने बताया कि...