मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- कटरा, एक संवाददाता। कटरा निवासी सुनील सिंह उर्फ छोटे के बेटे सुमित कुमार (22) का गुरुवार को बागमती नदी में शव मिला। वह 10 दिन से लापता था। पिता ने थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कटरा पीपा पुल से पूरब बागमती में शव उपलाता देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसके बाद पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि सुमित छह जनवरी की सुबह शौच करने घर से निकला था। दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। इसके बाद देर शाम कटरा थाना में सनहा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...