हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 24 -- 14 अगस्त से लापता मैनपुरी की महिला का कंकाल पेड़ पर लटका मिला। बंदायू से पकड़े गए बेटे से पूछताछ के बाद महिला के बारे में पता चला। इसके बाद थाना कुरावली और जसरथपुर पुलिस गांव नगला डाकन पहुंची। वहीं पर पेड़ पर हड्डी लटकी हुई मिलीं। शव के कंकाल को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मृतका के भाई ने संपत्ति के विवाद में बेटे पर हत्या की आशंका जताई। फिलहाल कुरावली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मामले की कार्रवाई भी वहीं से हो रही है। जिला मैनपुरी थाना कुरावली के गांव सलेमपुर निवासी सर्वेश देवी (50) पत्नी रघुराज 14 अगस्त से लापता थी। इसी दिन से बड़ा बेटा नीलेश भी पत्नी संग लापता हो गया था। तलाश के बाद भी महिला का पता नहीं चला। इसके बाद महिला के भाई बुद्धपाल निवासी कुरावली मैनपुरी ने 16 अगस्त को गुमशुदी दर्ज कराई थी। पु...