नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, व. सं.। कालिंदी कुंज इलाके में शुक्रवार को दस दिन से लापता बच्चे का शव नहर किनारे कूड़े के बीच मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान जैतपुर खड्डा कॉलोनी निवासी राजू के बेटे अरमान के रूप में हुई है। राजू मूलत: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला है। वह ऑटो चलाता है। परिजनों का आरोप है कि समय रहते ठोस कार्रवाई होती तो बच्चे को बचाया जा सकता था। पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी को अरमान घर के बाहर खेल रहा था और दोपहर करीब तीन बजे के बाद लापता हो गया। तलाश के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। शुक्रवार दोपहर नहर किनारे खेलने गए बच्चों ने शव देखा और परिवार को बताया। मौके पर पहुंचे द...