बलिया, मई 13 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के घोसवटी कांड में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। जिस अजय तिवारी के अपहरण का दावा करीब दस दिन से किया जा रहा है, वह कभी ई-रिक्शा तो कभी बोलेरो से घुमते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि फिलहाल इस अपहरण कांड के रहस्य से पर्दा नहीं हट सका है। घोसवटी निवासी अजय तिवारी पिछले शनिवार की रात संदिग्ध रुप से लापता हो गये। परिजनों ने कुछ लोगों पर हथियार के बल पर अगवा करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पांच लोगों पर अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। इसको लेकर जनपद में राजनीति भी तेज हो गयी थी। सत्ता पक्ष व विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। पुलिस की चार टीमें भी उनका सुराग लगाने में कामयाब नहीं हो सकी है। ...