दुमका, दिसम्बर 31 -- रामगढ़, प्रतिनिधि।पिछले 10 दिनों से गुमशुदा 4 वर्षीय हार्दिक कुमार का शव पहाड़ से मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या किए जाने से जुड़ा है। बच्चे के शव सड़ गल जाने से तुरंत किसी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस भी इसे हत्या मान अनुसंधान में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विगत 21 दिसंबर रविवार को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सारमी गांव की निवासी 60 वर्षीय उर्मिला देवी ने अपने नाती हार्दिक कुमार के गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज करवाई थी। लिखित आवेदन में उन...