नई दिल्ली, जनवरी 9 -- माइक्रोकैप स्टॉक मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स में 10 दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर 10 दिन से दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 38.77 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 10 दिन में कंपनी के शेयरों में 65 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पिछले दिनों मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स पर दांव लगाया था, अब उन्होंने कंपनी में अपना हिस्सा बेच दिया है। विजय केडिया ने बेच दिए करीब 1.38 लाख शेयरमंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स में बुधवार को कुछ बल्क डील्स हुई हैं। विजय केडिया की इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलम ड्रग्स के करीब 1.38 लाख शेयर बेच दिए हैं। केडिया ने यह शेयर 48.35 लाख रुपये में बेचे ह...