नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- SME स्टॉक एक्साटो टेक्नोलॉजीज में तूफानी तेजी जारी है। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट चढ़कर 433.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर दनादन अपर सर्किट मार रहे हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन में 21 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज शेयर बाजार में नई-नवेली कंपनी है। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिसंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग समेत पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का भी एक्साटो टेक्नोलॉजीज पर बड़ा दांव है। IPO में 140 रुपये का था शेयर, अब 430 रुपये के पार दामएक्साटो टेक्नोलॉजीज (Exato Technologies) के आईपीओ में शेयर का दाम 140 रुपये था। कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2025 को ...