मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।जिले के अर्बन-2 डिवीजन 10 दिनों के अंदर स्मार्ट मीटर से शत प्रतिशत लैस हो जाएगा। इसकी घोषणा संबंधित डिवीजन के ग्रामीण क्षेत्र में की जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को बोचहां पीएसएस पर बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने समीक्षा की। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी संजीव हंस के निर्देश पर डिवीजन में करीब 98 फीसदी मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। यहां पर उपभोक्ताओं की संख्या 1,17,547 है। इसमें अब 1669 उपभोक्ता ही स्मार्ट मीटर लगाने से वंचित हैं। डिवीजन का 70 फीसदी हिस्सा ग्रामीण हैं। सभी जेई को तीन दिनों तक कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करने के साथ स्मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए इसको लगाने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी तरह ...