बोकारो, जून 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 10 दिनों के भीतर सदर अस्पताल के दूसरे तल्ले पर बच्चों के लिए अलग वार्ड (पिकू) शुरू हो जाएगा। जरूरी संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी पिछले करीब चार साल में इस वार्ड को शुरू नहीं किया जा सका। पिकू वार्ड में पड़ा 10 बेड व वेंटिलेटर पर धूल की परते जम गयी है। इस ओर ना जिला प्रशासन का ध्यान है और ना ही स्वास्थ्य विभा के आला अधिकारी का। कई बार शुरू करने का पहल किया गया, पर शुरू नहीं हो पाया। मंगलवार को नये उपायुक्त अजय नाथ झा के भ्रमण के बाद उम्मीद जगी है कि इसे शुरू किया जाएगा। बताया जाता है कि कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित बच्चों को इसमें भर्ती करने के लिए जरूरी संसाधन की खरीदारी की गयी थी। इस वार्ड में लगे हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। अभी आलम यह है कि जेनरल वार्ड में छोटे बच्चों को हर आयु के मरीजों...