रायपुर, मार्च 13 -- आखिर कैसे गांव में बढ़ई का काम करने वाले का लड़का गांव में महंगी कार में घूमने लगता है और साल भर के भीतर करोड़ों का आलिसान मकान बना लेता है। अचानक ऐसा क्या होता है कि गांव में धन वर्षा होने लग जाती है। आज आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले नटवरलाल के बारे में, जिसने खुद की किस्मत तो बदली है अपने साथ गांव की भी किस्मत बदलकर रख दी।  छत्तीसगढ़ में चिटफंड को लेकर मामले पहले भी सामने आते रहे हैं लोग आपके पैसे को 10 दिनों में डबल करने की बात करते हैं, फिर फरार हो जाते हैं। कहीं न कहीं यह पूरा खेल चिटफंड से जुड़ा हुआ है। लेकिन फर्क सिर्फ यह है कि अबतक यह लोग फ्रॉड के घरे में आए नहीं है। जिस करोड़ पति गांव और वहां रहने वाले 24 साल के लड़के की कहानी की हम बात कर रहे थे वह रायगढ़ से अलग होकर बने जिले सारंगढ़-बिलाइगढ़ में स्...