पाकुड़, जून 23 -- के.के.एम. बी.एड. कॉलेज की मान्यता को एनसीटीई द्वारा समाप्त कर दिए जाने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया है। कहा कि इस निर्णय से संबंधित कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे अभाविप सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि 10 दिन के अंदर के.के.एम कॉलेज को पुनः बीएड की मान्यता नहीं मिलती है तो हम कॉलेज में अनिश्चित काल के लिए ताला बंद करेंगे। जिला संयोजक सुमित पांडे ने बताया कि यह कॉलेज पाकुड़ जैसे पिछड़े और जनजातीय बहुल क्षेत्र में स्थित है जहाँ के विद्यार्थी सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी उच्च शिक्षा की आकांक्षा लेकर बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं। यह कॉलेज पाकुड़ में एक मात्र सरकारी बीएड कॉलेज है। वर्तमान में मान्यता समाप्त...