लखनऊ, अक्टूबर 7 -- पुलिस ने 18215 वाहनों का चालान, नौ हजार गाड़ियों की काली फिल्म हटवाई आठ लाख से अधिक वाहनों को चेक किया 71473 स्थानों पर 24457 पुलिसकर्मी रहे मुस्तैद जाति लिखे 14 हजार से अधिक वाहनों का चालान हुआ मिशन शक्ति लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी पुलिस ने बीते 10 दिन में वाहनों पर लगी काली फिल्म हटवाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें 18215 वाहनों का चालान किया गया, नौ हजार से अधिक गाड़ियों की काली फिल्म हटवाई गई। साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पूरे प्रदेश में 450 और स्टंट करने में 263 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा साढ़े आठ लाख वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 71473 स्थानों पर 24 हजार से अधिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। डीजीपी के निर्देश पर थाना प्रभारी से लेकर एडीजी स्तर तक के अफसरों ने पैदल गश्त की। 14 ...