जमुई, नवम्बर 25 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता पूरे बिहार में धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है लेकिन जमुई में धान की खरीदारी पर ग्रहण लगा हुआ है। 68 अध्यक्ष और 7 व्यापार मंडल को एक-एक लोट धान खरीदने के लिए विभाग द्वारा दिया गया है। कुछ पैक्स पांच पांच क्विंटल धान खरीद कर जीरो का टैग को तोड़ा है। 10 दिन बीतने के बाद भी 100 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है। जो जिले के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। पैक्स अध्यक्ष और अधिकारियों में अभी तक मामला नहीं सुलझा है। पैक्स अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कह रहा है कि हम लोगों को काफी घाटा लग रहा है। जमीन बिक रही है जमीन बेचकर हम काम नहीं करेंगे।अधिकारी हम पैक्स पर भी ध्यान दें। संबंधित अधिकारी और पैक्स अध्यक्षों में अभी तक सामंजस नहीं बन पा रहा है। जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह सचिव...