कटिहार, सितम्बर 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। तपती धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल शहरवासियों और किसानों के लिए मंगलवार को हुई झमाझम बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही। करीब दस दिन से बारिश का नामोनिशान न होने से लोग गर्मी से परेशान थे और किसान खेतों में सूख रही फसलों को देखकर चिंतित थे। लेकिन सुबह में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। शहर की सड़कों पर बारिश की बूंदें गिरते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक ने राहत की सांस ली। जहां दिनभर की गर्मी ने लोगों को बेचैन कर रखा था, वहीं बारिश की फुहारों ने माहौल को ठंडा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक जिले में लगातार बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को आसमान में लगभग 80 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। जिले के विभिन्न हिस्...