पलामू, नवम्बर 19 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा के मुरमा-दुलसुलमा गांव के पास मलय डैम से निकले पक्का मुख्य नहर के टूट गए हिस्से की मरम्मत 10 दिनों के बाद भी नहीं कराया गया है। कड़ी ठंड के दौरान लोग पानी में उतरकर आवागमन कर रहे हैं। स्कूली विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह-सुबह स्कूल जाने के क्रम में छोटे-छोटे बच्चों को नदी पार करने में हाथ-पैर सुन्न हो जा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह ठंड के मौसम में नदी पार करने में घुटने व पैर में दर्द बढ़ जा रहा है। बुधवार को भी दर्जनों गांवों को सतबरवा हाट से जोड़ने वाली सड़क के छलका पुलिया पर एक से दो फीट पानी बह रहा है। मलय डैम का पानी नहर के टूटे हिस्से से नदी में बहकर बर्बाद हो रहा है। बदलाया टोला निवासी सह मनरेगा वॉच संगठन के प्रखंड कोऑर्डिनेटर मनोज कु. भुईया के...