बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के अकारी निवासी सचिन पुत्र राजाराम ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि वे गांव के ही नीलम पत्नी राकेश की बाइक लेकर दो दिसम्बर को बस्ती आए थे। उन्होंने बाइक को मालवीय रोड स्थित गीतांजलि पैलेस के सामने खड़ा किया था। काम से वापस आने के बाद बाइक वहां नहीं थी। उन्होने 112 नम्बर पर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराकर ले जा रहा है। मामले की लिखित तहरीर रौता चौराहा पुलिस चौकी और कोतवाली को दी किन्तु 10 दिन बीतने के बावजूद मुकदमा दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...