फिरोजाबाद, मई 18 -- फिरोजाबाद। सदर तहसील में प्रदेश सरकार की नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में बीते 10 दिन से चली आ रही बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई। अधिकारियों के समझाए जाने पर अधिवक्ताओं एवं बेनामा दस्तावेज लेखकों ने फिलहाल अपनी हड़ताल समाप्त करने का ऐलान कर दिया। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा लाई जा रही नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में सदर तहसील सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में बैनामा दस्तावेज लेखक और अधिवक्ताओं की संयुक्त रूप से हड़ताल चल रही थी। हड़ताल की वजह से तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में रजिस्ट्री का काम बंद चल रहा था। जिसके चलते राज्य सरकार को हर रोज लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। शनिवार को दोपहर अपर जिला अधिकारी न्यायिक संगीता गौतम के साथ निबंधन विभाग के अधिकारी सदर तहसील में धरना स्थल पर पहुंच...