एटा, जनवरी 9 -- जिले में पिछले दस दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपाने वाली गलन के बीच शुक्रवार को मौसम के दो अलग रूप देखने को मिले। एक ओर जहां दोपहर में करीब तीन घंटे तक सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों के चेहरे खिल उठे, वहीं दूसरी ओर 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवाओं ने धूप की तपिश को पूरी तरह बेअसर कर दिया। गलन भरी सर्दी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे बादलों की ओट से धूप निकली, जो शाम करीब चार बजे तक बनी रही। करीब दस दिनों बाद धूप देख लोग घरों की छतों और पार्कों में पहुंच गए। हालांकि उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलते धूप में वह गर्माहट महसूस नहीं हुई, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे। 20 किमी प्रतिघंटे की गति से चली बर्फीली हवाओं ने शरीर में सिहरन पैदा कर दी, जिससे जिले का अधिकतम तापमान बी...