बदायूं, सितम्बर 19 -- सलारपुर(बदायूं)। बिजलीघर नवादा पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे दो फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांव के लोग काफी परेशान रहे। गुरुवार को क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बिजली कर्मचारियों ने बदलकर ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बहाल कर दी है। नवादा बिजलीघर का 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर करीब दस दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे गांव लखनपुर, सोवरनपुर, आमगांव, चंदन नगर खरैर, मियागंज, आलमपुर, नाई,डुमैरा, नाधा गौंटिया आदि गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत निगम के उच्चाधिकारियों से की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को नवादा बिजलीघर का खराब ट्रांसफार्मर बद...