हाजीपुर, नवम्बर 8 -- गोरौल । संवाद सूत्र लगभग 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से फरार युवती खुद ही थाने पर आ पहुंची। हालांकि इस मामले को लेकर फरार युवती के परिजनों की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मो. आदिल उसकी पुत्री को भगा कर ले गया है। काफी खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। इससे पूर्व भी आदिल ने धमकी दी थी कि एक न एक दिन तुम्हारी पुत्री को भगाकर ले जाएंगे। इस मामले में मो. मकबूल, मो. रहमान सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। एफआईआर दर्जकर पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी की थी। पुलिस की दबिश को देखते हुए युवती शुक्रवार को थाने में खुद आ गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में फरार युवती थाने पर आ गई और सारी बातें बताई है। हालांकि युवती का बयान दर्ज कराने के लिए न्...