मैनपुरी, फरवरी 18 -- दस दिन पूर्व 16 वर्षीय किशोरी को अगवा करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अगवा की गई किशोरी को भी बरामद कर लिया है। किशोरी को अगवा करके ले जाने वाले आरोपियों को थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। किशनी थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 3 फरवरी को अचानक घर से गायब हो गई। अज्ञात पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया गया। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद प्रकाश में आए प्रमोद पुत्र राजाराम, ललित पुत्र झब्बूलाल निवासीगण अलीपुर थाना बेला जनपद औरैया तथा संजू उर्फ इकरार निवासी ताजपुर थाना बिधूना जनपद इटावा को गिरफ्त...