चतरा, नवम्बर 23 -- चतरा संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में बच्चों को नाश्ते में एक्सपायरी ब्रेड दे दिया गया, जिस ब्रेड के खाने से दस बच्चे बीमार हो गये। सभी बच्चों को उल्टी, पेट दर्द व सिर दर्द होने लगी। यह देख स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को पास में ही स्थित अटल क्लिनिक पहुंचाया गया, जहां बच्चों को इंजेक्शन व दवा दिये गये। क्लिनिक में कुछ घंटे रहेने के बाद बच्चों को स्कूल ले जाया गया। यह मामला शुक्रवार की सुबह की है। शनिवार को भी चार बच्चों को की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसे दवा और इंजेक्शन दिया गया। शनिवार को सदर एसडीओ जहुर आलम सहित कई विभागों के पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल पहुंचकर जांच की। खाने के नमुने भी इकट्ठे किये गये, जिसे लेकर जांच क...